अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शेयर किया मैप, कनाडा को बताया अमेरिका का हिस्सा

Donald Trump on Canada : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शेयर किया मैप, कनाडा को बताया अमेरिका का हिस्सा
Donald Trump on Canada : कनाडा को संयुक्त राज्य अमेरिका में मिलाने के लिए ‘आर्थिक ताकत’ के इस्तेमाल की धमकी देने के कुछ घंटों बाद, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी ध्वज से चित्रित दोनों देशों को एक दिखाने वाला मैप भी शेयर कर दिया है। ट्रम्प ने बार-बार कनाडा को अपने 51वें राज्य के रूप में अमेरिका में शामिल करने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने यह बात कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को भी बताई जब राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद ट्रूडो मार-ए लागो रिसॉर्ट में उनसे मिलने गए थे।
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दो मैप शेयर किए हैं, जिनमें उन्होंने कनाडा को अमेरिका के हिस्से के रूप में दर्शाया है. इन मैप्स से उन्होंने अपने इरादों को स्पष्ट किया है कि वे कनाडा को अमेरिका में शामिल करना चाहते हैं। हालांकि, ट्रंप की इस हरकत पर कनाडाई नेता भड़क गए हैं।
जस्टिन ट्रूडो ने दी प्रतिक्रिया
कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप के इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने ट्रंप की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा, इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा बन जाएगा। उनका कहना है कि कनाडा एक स्वतंत्र और संप्रभु देश है और वह ऐसे किसी भी प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेगा।
विदेश मंत्री मेलानी जोली ने दी प्रतिक्रिया
कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने भी ट्रंप के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि ट्रंप की टिप्पणियों से पता चलता है कि उन्हें कनाडा की ताकत और स्वतंत्रता की पूरी समझ नहीं है। जोली ने यह भी कहा कि कनाडा कभी भी धमकियों के आगे नहीं झुकेगा। आगे उन्होंने कहा, हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत है, हमारे लोग मजबूत हैं। हम धमकियों के सामने कभी पीछे नहीं हटेंगे।
पियर पॉलिवेयर ने ट्रंप के प्रस्ताव की निंदा की
कनाडा में विपक्ष के नेता पियर पॉलिवेयर ने भी ट्रंप के प्रस्ताव की निंदा की है। उन्होंने कहा कि कनाडा एक महान और स्वतंत्र देश है और अमेरिका का सबसे अच्छा दोस्त है, लेकिन यह उसकी संप्रभुता के खिलाफ है। ट्रंप ने जो विवाद खड़ा किया है वो न केवल कनाडा और अमेरिका के बीच के रिश्तों को प्रभावित कर सकता है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अमेरिका की छवि को प्रभावित कर सकता है। कनाडा अपनी संप्रभुता के साथ कोई समझौता नहीं करेगा.
ट्रंप ने कनाडा को दी चेतावनी
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद, सोमवार को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘‘अगर कनाडा अमेरिका का हिस्सा बन जाता है तो वहां कोई टैक्स नहीं लगेगा। टैक्स बहुत कम हो जाएंगे, और कनाडा पूरी तरह से रूसी और चीनी जहाजों के खतरों से सुरक्षित रहेगा, जो लगातार उसे घेरे रहते हैं। एक साथ मिलकर, यह कितना महान देश बनेगा।’’
हालांकि, कनाडा की सरकार ने ट्रंप के इस प्रस्ताव पर कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बाद ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर कनाडा अपनी दक्षिणी सीमा से मादक पदार्थ तस्करी और अवैध प्रवासियों की घुसपैठ को रोकने में विफल रहता है, तो वह कनाडाई आयात पर 25 प्रतिशत टैक्स लगाने पर विचार करेंगे।
यह भी पढ़ें : NSO का अनुमान, 2024-25 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.4% रह सकती है
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप