Jaipur से पहली बार रांची के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होगी

जयपुर Jaipur से पहली बार रांची की सीधी एयर कनेक्टिविटी होगी। इंडिगो एयरलाइंस ने रांची सहित तीन शहरों की फ्लाइट्स को शुरू करने की तैयारी भी शुरू कर दी है। एयरपोर्ट से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयरलाइंस ने समर शेड्यूल में कई नई फ्लाइट्स शुरू करने का प्रपोजल दिया था। जिसके बाद जयपुर Jaipur से पहली बार रांची के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होगी।
फ्लाइट 6ई-291 30 मई से जयपुर Jaipur से सुबह 7:15 बजे रांची के लिए रवाना होकर 9:05 बजे पहुंचेगी। फ्लाइट प्रत्येक मंगल, गुरु और शनिवार को संचालित होगी। इसी प्रकार नागपुर के लिए 29 मई से फ्लाइट 6ई-289 जयपुर Jaipur से सुबह सवा सात बजे रवाना होकर 8:55 बजे नागपुर पहुंचेगी। ये फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन सोम, बुध, शुक्र व रविवार को संचालित होगी।
इसी प्रकार 29 मई से पटना के लिए भी फ्लाइट शुरू होगी। ये फ्लाइट पिछले साल सितंबर में बंद हो गई थी। रोजाना संचालित होने वाली ये फ्लाइट 6ई-305 जयपुर Jaipur से दोपहर 12 बजे रवाना होकर 1:40 बजे पटना पहुंचेगी। एयरलाइंस ने डीजीसीए को तीनों फ्लाइट्स के संचालन और शेड्यूल की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा है। जिसे जल्दी ही मंजूरी मिल सकती है। राजस्थान के किसी भी शहर से इन शहरों के लिए ट्रेन कनेक्टिविटी नहीं है, इसलिए यह माना जा रहा है कि किराया ज्यादा ही रखा जाएगा।