Biharराजनीतिराज्य

Bihar: जेडीयू का डिजिटल अवतार, व्हाट्सएप ग्रुप से करेंगे प्रचार

Digital Publicity by JDU:  आज के समय में डिजिटल प्लेटफार्म कितना कारगर है इस बात की अहमियत जेडीयू अच्छी तरह समझ चुकी है। लोकसभा चुनावों के लिए जेडीयू पहले ही बूथ स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप तैयार करने की रणनीति पर काम कर रही है। अब वह स्थानीय कार्यकर्ताओं और जेडीयू समर्थकों के भी व्हाट्सएप ग्रुप बनाने की तैयारी में है। यह सभी ग्रुप सक्रिय रहेंगे।

छोटी-छोटी क्लिप्स के माध्यम से जनता तक पहुंचाएंगे पार्टी की उपलब्धि

इन ग्रुप्स के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में किए गए कार्य छोटी-छोटी वीडियो क्लिप्स के माध्यम से लोगों को पहुचाए जाएंगे। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के हित में चलाई जा रही योजनाएं और उनसे लाभ लेने के तरीकों के बारे में भी इन क्लिप्स के माध्यम से बताया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष कह चुके हैं यह बात

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा पहले ही बूथ स्तर पर पार्टी का व्हाट्सएप ग्रुप तैयार करने की बात कह चुके हैं। अब पार्टी ने प्रचार के लिए यह तरीका भी अपनाने पर काम शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि चुनावों से पहले यह ग्रुप पूरी तरह सक्रिय हो जाएंगे। इससे आमजन तक पार्टी की पहुंच आसान होगी। वैसे भी आज के डिजिटल युग में अधिकांश लोगों के पास मोबाइल हैं। इनमें से स्मार्ट फोन रखने वालों की तादाद भी अच्छी खासी है।

पार्टी मुख्यालय से होगी मॉनीटरिंग

अब पार्टी इस नए तरीके से काम कर प्रचार प्रसार को सहूलियत भरा और अधिक से अधिक संख्या तक पहुंच बढ़ाने के लिए अपनाने की तैयारी में है। पार्टी के अनुसार पार्टी मुख्यालय से इस ग्रुप की मॉनीटरिंग जाएगी और ग्रुप्स पर नजर रखी जाएगी। इसमें यह भी देखा जाएगा कि कितने लोग कंटेंट देख रहे हैं और कितनी देर तक कंटेट देखते हैं। अन्य सोशल साइट के जरिए भी पार्टी प्रचार प्रसार करने की रणनीति पर काम कर रही है।

इन योजनाओं पर होगा खास फोकस

योजनाओं में सबसे अधिक जोर जातीय जनगणना, युवाओं को नौकरी देने और बिहार लघु उद्यमी योजना  पर रहने की उम्मीद है। सरकार इनको अपनी एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर दर्शाने के मूड में है। वहीं पुलिस भर्ती भी सरकार के लिए एक मुद्दा है। व्हाट्सए पर भेजे जाने वाले वीडियो अन्य सोशल साइट्स पर भी उपलब्ध रहेंगे।  

यह भी पढ़ें:Bihar: पीएम के दौरे को लेकर बोले शक्ति यादव, जन विश्वास रैली से घबरा गई भाजपा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Related Articles

Back to top button