Delhi NCR

करोड़ों के घोटाले के बावजूद जर्जर हालत में एमसीडी का पूर्णिमासेठी अस्पताल: दुर्गेश पाठक

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने कालकाजी के पूर्णिमासेठी अस्पताल की जर्जर हालत की वीडियो दिखाते हुए साउथ दिल्ली के सांसद रमेश बिधीड़ी को चुनौती दी है कि वह साथ चलकर अस्पताल की वास्तविक हालत को देखें। ‘आप’ प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि अस्पताल के बेसमेंट में पानी भरा है, दीवारों में दरार है, सीमेंट निकल रही है, ऐसा लगता है इमारत कभी भी गिर सकती है। बीजेपी एमसीडी ने 9 करोड़ की लागत वाले अस्पताल में 60-70 करोड़ लगाया है। अस्पताल 2012 में बनकर तैयार होना था, लेकिन 2021 में तैयार हुआ, इमारत नई होने के बावजूद जर्जर हालत में है।

रमेश बिधूड़ी को चुनौती, साथ चलकर देखें अस्पताल की वास्तविक हालत

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। दुर्गेश पाठक ने कहा कि आज हम आपके सामने भाजपा की एमसीडी के एक अस्पताल का वीडियो आपके सामने रख रहे हैं। आप वहां जाकर भी सत्यापित कर सकते हैं। यह वीडियो अस्पतालों के रखरखाव को लेकर बीजेपी की लापरवाही को दर्शाता है। कुछ दिन पहले ही हमने आपको नॉर्थ एमसीडी के एक अस्पताल के बारे में बताया कि अस्पताल की जर्जर हालत के बावजूद उसमें मरीजों का इलाज जारी है।

https://twitter.com/ipathak25/status/1497144976320307201?s=20&t=zobK0bLEcpvvpU9lhRSGLw

अस्पताल का वीडियो पेश करते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि आप लोगों के साथ कुछ आंकड़ें साझा करना चाहूंगा। पूर्णिमा सेठी अस्पताल बीजेपी शासित एमसीडी के अंतर्गत आता है। 2007 में यह अस्पताल सैंक्शन हुआ। उस समय इसका रेट 9 करोड़ रुपए तय हुआ था। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल 9 करोड़ में बनकर तैयार हो जाएगा। अस्पताल को 2012 में बनकर तैयार होना था लेकिन यह वास्तव में 2021 में बनकर तैयार हुआ। इतना ही नहीं, अस्पताल 9 करोड़ में बनकर तैयार होना था लेकिन बीजेपी ने इसे बनाने में 60-70 करोड़ लगा दिए।

Related Articles

Back to top button