संसद भवन के सामने आत्मदाह करने वाले युवक की इलाज के दौरान मौत

Delhi :

Delhi : संसद भवन के सामने आत्मदाह करने वाले युवक की इलाज के दौरान मौत

Share

Delhi : दिल्ली के डॉ. राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में भर्ती आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शुक्रवार को अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की। युवक, जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी 26 वर्षीय जितेंद्र के रूप में हुई थी, ने बुधवार को नए संसद भवन के पास खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आत्मदाह करने की कोशिश की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जितेंद्र ने आत्मदाह का यह कदम बागपत में अपने घर पर हुए विवाद के चलते उठाया था। वहीं घटना के समय संसद भवन के पास तैनात सुरक्षाकर्मियों ने आग बुझाने में मदद की और उसे तुरंत RML अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि मृतक अपने परिवार पर चल रहे विवादों से परेशान था। बागपत स्थित गांव में जितेंद्र के परिवार पर मारपीट के दो मामले दर्ज थे, जिससे वह मानसिक दबाव में था।

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि जितेंद्र का शरीर 95 प्रतिशत तक जल चुका था, जिसके कारण शुक्रवार सुबह लगभग 2 बजे उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है।

पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और जितेंद्र द्वारा आत्मदाह करने के पीछे के अन्य कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें : गुरमीत सिंह खुड्डियां द्वारा नीति के प्रारूप संबंधी आढ़तियों, शेलरों मालिकों के साथ किया विचार-विमर्श

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप