Delhi Weather and Pollution: राजधानी दिल्ली में कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी हुई कम, एयर क्वालिटी इंडेक्स 142 दर्ज

Weather and Pollution
Share

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली की जनता को भीषण ठंड और कोहरे से होने वाली तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को प्रदूषित हवा और कड़ाके की ठंड़ से जूझना पड़ रहा है। दरअसल हवा में नमी का स्तर ज्यादा और पारा में गिरावट दर्ज होने की वजह से गुरुवार सुबह दिल्ली कोहरे की चादर से ढकी हुई नजर आ रही है।

दिल्ली एनसीआर की सड़कों से लेकर हवाई पट्टियों पर दृश्यता का स्तर लगातार कम रिकॉर्ड होता जा रहा है। वहीं सफर के पूर्वानुमान के अनुसार 15 जनवरी के बाद से राजधानी में हवा की गति बढ़ने की संभावना है। जिसके चलते दिल्ली की एयर क्वालिटी में कुछ सुधार दर्ज किया जा सकता है। दिल्ली में आज सुबह कोहरा के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) आज 142 है जो खराब श्रेणी में है। दरअसल हवा की मध्यम गति और मिक्सिंग हाइट के एक किलोमीटर से कम होने के कारण हल्का प्रदूषण दर्ज किया गया है। साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा।