Delhi NCR

Delhi Weather and Pollution: वायु प्रदूषण और कड़ाके की ठंड़ से जूझ रहे दिल्ली के लोग, एक्यूआई 228 दर्ज

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली की बर्फिली हवा और जहरीली वायु से राजधानी दिल्ली की जनता को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से दो कम यानी 18.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1481179026572345345?s=20

दिल्ली एनसीआर के लोगों को हवा के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक हवा में नमी का स्तर 61 से 100 फीसदी दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक बना रह सकता है।

दरअसल दिनभर धूप तो खिली रहती है लेकिन बर्फीली हवाओं की वजह से धूप का असर हल्का रहता है। इसके अलावा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(सीपीसीबी)की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार राजधानी दिल्ली (Delhi Air Pollution) की (air quality index) एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) आज 228 है जो बेहद खराब श्रेणी में है।

Related Articles

Back to top button