
नई दिल्लीः देश की राजधानी में ठंड़ का सितम जारी है। जिसके चलते दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Cold) में इन दिनों घना कोहरा और बर्फीली ठंड का माहौल है। जबकि मंगलवार को दिन का तापमान सामान्य से 4. 4 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरने से लगातार छठा ठंडा दिन दर्ज किया गया है। इस बीच दिल्ली में ठंड बचने के लिए लोग आग तापते दिखे।
वहीं राजधानी की वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 331 (बहुत खराब श्रेणी में) है। दिल्ली की जनता कब जहरीली हवा से पूरी तरह से मुक्त होगी यह कहना मुश्किल है। मौसम विभाग के अनुसार 21 और 22 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की भी की संभावना है।
दिल्ली में सर्दी-जुकाम से बचने के लिए लोग आग ताप रहे है। इस दौरान एक ऑटो चालक ने बयान देते हुए कहा कि बहुत ज्यादा ठंड़ है जिसके कारण लोग ऑटो में नहीं बैठ रहे है और न ही कोई सवारी मिली है। मालूम हो कि मौसम विभाग का पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।