Delhi NCRराज्य

आतिशी का सीएम को पत्र, भाजपा सरकार की लापरवाही के चलते पानी की किल्लत से जूझ रहे दिल्लीवाले

Atishi Letter To CM : आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर दिल्ली में पानी की कमी की समस्या दूर करने की मांग की है. अपने पत्र में आतिशी ने लिखा कि मानसून में भी दिल्ली में लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. कालकाजी, बदरपुर और साउथ-सेंट्रल दिल्ली समेत दिल्ली के कई इलाकों में नलों में पानी सूख चुका है. दिल्ली की सड़कों पर पानी भरा है, लेकिन नलों में पानी नहीं है. यही भाजपा सरकार की बदइंतज़ामी का सच है. जब मानसून में यह हाल है तो गर्मियों में क्या होगा? चार इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी में आतिशी ने कहा कि मैं आपका ध्यान दिल्ली के कई हिस्सों में लोगों द्वारा झेली जा रही गंभीर जल संकट की ओर आकर्षित करना चाहती हूं. दिल्ली के घनी आबादी वाले कालकाजी, बदरपुर, ओखला, दक्षिण और मध्य दिल्ली के कई हिस्से में अज्ञात कारणों से लोग भीषण जल संकट का सामना कर रहे हैं.

मानसून के बावजूद पानी की कमी से जूझ रही दिल्ली

आतिशी ने मानसून में सड़को पर जलभराव और पानी की किल्लत पर ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि चौंकाने वाली बात है कि इस समय अभूतपूर्व मानसून के बावजूद दिल्ली पानी की किल्लत झेल रही है. भारी वर्षा होने के बावजूद, दिल्ली के लोग प्रतिदिन पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. एक ओर पूरी दिल्ली पानी में डूबी हुई है और दूसरी ओर राष्ट्रीय राजधानी के नलों में पानी सूख गया है.

भाजपा सरकार की कार्यक्षमता पर उठाए सवाल

अपने पत्र के माध्यम से उन्होंने भाजपा सरकार और जल बोर्ड की तैयारी और कार्यक्षमता पर भी सवाल उठाया. आतिशी ने कहा कि यह स्थिति भाजपा-शासित सरकार और दिल्ली जल बोर्ड की तैयारी और कार्यक्षमता पर गंभीर सवाल खड़े करती है. यदि भारी वर्षा के मौसम में भी यह स्थिति है, तो आने वाली गर्मियों में दिल्ली का क्या होगा? आपकी सरकार को दिल्ली जल बोर्ड का कार्यभार संभाले लगभग छह महीने हो चुके हैं. अब आपकी सरकार बहानेबाज़ी और दोषारोपण नहीं कर सकती.

भाजपा पर विश्वास कर परेशान हो रही जनता

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से कहा कि रविवार को आप प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ थीं. फिर यह कैसे संभव है कि भाजपा की 4-इंजन सरकार, साथ ही पड़ोसी राज्यों में भी भाजपा की सरकार होने के बावजूद, दिल्ली के लोग पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं? ऐसा प्रतीत होता है कि दिल्ली की जनता इसलिए परेशान हो रही है, क्योंकि उन्होंने भाजपा पर विश्वास किया है.

यह भी पढ़ें : चीनी विदेश मंत्री की भारत यात्रा: सीमा तनाव, आतंकवाद और सहयोग पर हुई चर्चा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button