Delhi Unlock: येलो अलर्ट के दौरान जिम को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत

Share

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जिम एसोसिएशन (gym association) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) से निवेदन किया था कि जिम को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने की इजाज़त दी जाए। क्योंकि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए ग्रेडेड एक्शन प्लान के जरिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।  

मालूम हो कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) (DDMA) बिते शुक्रवार को कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के साथ कलर कोडेड ग्रेडेड एक्शन प्लान को मंजूरी दे दी गई है। जिसमें कोरोना की स्थिति की गंभीरता से देखते हुए कई पाबंदियां लागू की जाएंगी। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर में वृद्धि और नए मामले आने पर ऑक्सीजन और बेड की संख्या बढ़ाने की कार्य योजना है। इस प्लान में अलर्ट के चार स्तर हैं।

जानकारी के मुताबिक, उन इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया जाएगा। जहां लगातार दो दिनों तक कोविड संक्रमण दर 0.5 फीसदी को पार कर जाएगी। कार्य योजना में येलो अलर्ट के कारण जिम, योग संस्थान और स्पा को बंद करने की सिफारिश की गई है। हाल ही में रेस्टोरेंट और बार को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी गई है।

बता दें कि दिल्ली जिम एसोसिएशन ने कहा की जिम येलो अलर्ट में बंद होने वाली पहली इकाई होगी जबकि रेस्तरां, बार आदि 50 प्रतिशत क्षमता से संचालित होंगे। एसोसिएशन ने कहां कि हमेशा जिम को ही क्यों निशाना बनाया जाता है। दरअसल, शनिवार को एसोसिएशन ने केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा है कि अभी तक किसी जिम से कोरोना फैलने के कोई सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन फिर भी हमारी रोजी-रोटी सबसे पहले बंद होती है और सबसे बाद में खुलती है। एसोसिएशन ने निवेदन किया है कि इस निर्णय पर पुनर्विचार किया जाए और जिम को 50 फीसद क्षमता पर खोलने की अनुमति दी जाए।