Delhi NCR

Delhi: दिल्ली के एंबिएंस, चाणक्य समेत कई शॉपिंग मॉल को बम से उड़ाने की मिली धमकी

Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई शॉपिंग मॉल को मंगलवार 20 अगस्त को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, चाणक्य मॉल, सेलेक्ट सिटीवॉक, एंबिएंस मॉल, डीएलएफ, सिने पोलिस, पैसिफिक मॉल, प्राइमस हॉस्पिटल और यूनिटी ग्रूप को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला है. धमकी भरे इस मेल में कहा गया है कि, कुछ ही घंटों में विस्फोटक फट जाएगा.

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा, मेल के संज्ञान में आते ही मॉल अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी. मौके पर बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं. अभी तक कोई बम नहीं मिला है.

इससे पहले भी मिल चुकी है धमकी

इससे पहले बीते दिन 17 अगस्त को गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, लेकिन जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिला था. एसीपी विकास कौशिक ने बताया कि एम्बिएंस मॉल के प्रशासन को एक ईमेल मिला. मेल में लिखा था कि एंबिएंस मॉल में एक बम रखा गया है.

ये भी पढ़ें- Rajiv Gandhi Jayanti: राजीव गांधी की 80वीं जयंती आज, बेटे राहुल गांधी ने ‘वीर भूमि’ पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप



Related Articles

Back to top button