
नई दिल्ली: दिल्ली के तिमारपुर इलाके के सिग्नेचर ब्रिज से एक युवती ने लगाई छलांग। रात करीब 9:00 बजे एक 17 साल की युवती ने सिग्नेचर ब्रिज से जमुना जी में छलांग लगा दी। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने तुरंत इस मामले पर संज्ञान लिया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और गोताखोरों को भी बुला लिया वक्त रहते युवती को बचा लिया गया
घटना 14 फरवरी वैलेंटाइन डे की रात करीब 9:00 बजे का है, जब तिमारपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती ने सिग्नेचर ब्रिज से जमुना जी में छलांग लगा दी है। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई और गोताखोरों को भी मौके पर बुला लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए गोताखोरों ने पुलिस के साथ मिलकर लड़की की जमुना जी में तलाश शुरू कर दी गनीमत यह रही कि जमुना जी में कूदी युवती को अच्छे से बचा लिया गया। जमुना जी में छलांग लगाने वाली युवती वजीराबाद इलाके की ही रहने वाली बताई जा रही है।
जिसकी उम्र तकरीबन 17 साल के आसपास है आनंद की जमुना जी में कूदने की उसकी वजह क्या थी यह अभी साफ नहीं हो पाई है। लेकिन जिस तरह से वक्त रहते पुलिस ने गोताखोरों के साथ मिलकर इस रेस्क्यू मिशन को अंजाम दिया सिग्नेचर ब्रिज पर मौजूद लोगों ने दिल्ली पुलिस व गोताखोरों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया
वी ओ 2 फिलहाल युवती को सकुशल परिवार को सौंप दिया गया है और इस रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देने वाले दिल्ली पुलिस के कर्मचारी वा जमुना जी के आसपास रहने वाले गोताखोरों को पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट – दीपक शर्मा क्राइम रिपोर्टर (दिल्ली)