
शुक्रवार को बीजेपी प्रवक्ता BJP Spokesperson तेजिंदर सिंह बग्गा Tajinder Singh Bagga की गिरफ्तारी को लेकर शुरू हुई सियासत रूकने का नाम नहीं ले रही है. बग्गा पर हुई कार्रवाई को लेकर जहां बीजेपी आम आदमी पार्टी AAP और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal को जमकर घेर रही हैं. वहीं, AAP भी लगातार पलटवार कर रही है. अब AAP विधायक आतिशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी को जमकर घेरा है.
दिल्ली और हरियाणा पुलिस ने की गैर कानूनी कार्रवाई- आतिशी
आतिशी का कहना है कि तेजिंदर सिंह को बचाने के लिए दिल्ली और हरियाणा पुलिस की गैर कानूनी कार्रवाई से बीजेपी का असली चेहरा सामने आया है. बीजेपी गुंडागर्दी, हिंसा और दंगे करने वालों को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. बीजेपी ने दिल्ली पुलिस का पूरा इस्तेमाल करते हुए आरोपी तेजिंदर सिंह बग्गा को बचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी.
बग्गा समन के बाद भी जांच में नहीं हुए शामिल- AAP
पंजाब पुलिस ने तेजिंदर सिंह बग्गा पर पंजाब में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिश करने के आरोप में केस दर्ज किया है. जिसको लेकर आज बग्गा को गिरफ्तार किया गया था. पंजाब पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए पांच बार समन भेजा, लेकिन वो जांच में शामिल नहीं हुए. पंजाब पुलिस जब दिल्ली पुलिस को सूचना देने जनकपुरी थाने गई, तो उनको गैर कानूनी रूप से बंधक बना लिया गया.
AAP ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी एक गुंडे, दंगाई और लफंगे को बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है, क्योंकि वो खुद गुंडों, दंगाइयों, हिंसा करने वालों की पार्टी है. वहीं, AAP नेता सौरव भार्दवाज का कहना है कि बीजेपी शासित राज्यों में विपक्षी नेताओं के घर ED और Income Tax की छापेमारी और NIA का समन आना आम बात है. बीजेपी सरकारी मशीनरी का पूरा दुरुप्रयोग करती है.