दिल्ली के लिए बीजेपी ने पर्यवेक्षक का किया ऐलान, रविशंकर और ओपी धनखड़ को मिली जिम्मेदारी

Delhi Supervisor : दिल्ली के लिए बीजेपी ने पर्यवेक्षक का ऐलान कर दिया है। रविशंकर और ओपी धनखड़ को पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। बताते चले कि आज भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। इसमें विधायक दल के नेता चयन होगा। इसके लिए पर्यवेक्षक का ऐलान किया गया है, जिसमें सीएम के नाम का ऐलान होगा।
आपको बता दें कि कल दिल्ली में शपथ ग्रहण होगा। दावेदार की बात करें तो परवेश वर्मा, रेखा गुप्ता, मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। इस बैठक में कुछ तीन नामों पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि आज शाम 6 बजे बीजेपी मुख्यालय में विधायक दल की बैठक होगी। इस दौरान एक पर्ची दी जाएगी। जिसमें अगले सीएम का नाम होगा।

आपको बता दें कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां कर ली गई हैं। इसके लिए एडवाइजरी जारी की गई। कल शपथ ग्रहण समारोह है। कल दिल्ली में बीजेपी सरकार का गठन हो जाएगा। पुलिस ने कहा, बड़ी संख्या में लोगों के आने की भी उम्मीद है। इस कार्यक्रम के दौरान यातायात को नियंत्रित करने के लिए कुछ डायवर्जन और प्रतिबंध लागू किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : NGT की रिपोर्ट आई सामने, संगम का पानी नहाने योग्य नहीं, योगी सरकार पर भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप