Delhi NCR

Delhi: राजधानी में बढ़ रहा कोविड संक्रमण का खतरा, पॉजिटिविटी रेट में 3 गुना बढ़ोतरी दर्ज

नई दिल्लीः देश में कोरोना संक्रमण का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में तीन गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आकड़ों के मुताबिक एक हफ्ते पहले तक जहां दिल्ली में कोविड -19 की सकारात्मकता दर (पॉजिटिविटी रेट) 1% से कम थी, सोमवार को बढ़कर 2.7% हो गई।

आंकड़ों के मुताबिक एक हफ्ते पहले तक जहां दिल्ली में कोविड-19 की पॉजिटिविटी दर 1% से कम थी। वहीं सोमवार को यह बढ़कर 2.7% हो गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में परीक्षण किए गए केवल 5079 सैंपल्स में से दिल्ली में कोरोना वायरस के 137 नए केस सामने आए हैं। विशेषज्ञों की माने तो जब तक अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में कमी है, तब तक चिंता की कोई बात नहीं है।

इसके साथ ही दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक वर्तमान में कुल 9745 बेडों में से केवल 47 (0.48%) बेडों में ही कोरोना संक्रमित के मरीज हैं। जिसमें कलावती सरन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में 11, राम मनोहर लोहिया अस्पताल में आठ, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में छह और लोक नायक अस्पताल में चार मरीज शामिल हैं। वहीं कलावती सरन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के एक डॉक्टर ने बताया कि कुछ मरीजों को अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उन्हें कोरोना पाया गया।

दिल्ली एनसीआर में डराने लगी कोविड की रफ्तार

जानकारी के अनुसार फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 601 सक्रिय मामले हैं। अधिकारियों की ओर से जारी ताजा अपडेक के मुताबिक इनमें से 447 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। वहीं, एक प्रमुख निजी अस्पताल के एक डॉक्टर का कहना है कि मैंने पिछले एक सप्ताह में कोविड के दो से तीन मामले देखे हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातर में हल्के लक्षण थे. उन्हें भर्ती करने की आवश्यकता नहीं थी. उन्होंने कहा कि वैक्सीन से संक्रमण रोकने में मदद मिल रही है।

Related Articles

Back to top button