Delhi NCR

दिल्ली में बढ़ते मलेरिया के मामले बताते हैं, बड़े स्तर पर जलभराव हो रहा है : सौरभ भारद्वाज

Delhi : पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि जब दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो भाजपा की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता तथा अन्य कई मंत्रियों ने लगातार इस बात को कहा कि इस बार मानसून में जल भराव नहीं होगा, क्योंकि सरकार द्वारा सारे इंतजाम, सारी तैयारी कर ली गई हैं। परंतु भाजपा सरकार के तमाम दावों के बावजूद दिल्ली में बारिश होते ही जगह-जगह जल भराव हुआ।

उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में हास्यास्पद बात यह है, कि जल भराव के बावजूद भाजपा के मंत्री, भाजपा के नेता लगातार इस बात को कह रहे हैं, कि कहीं कोई जल भराव नहीं हो रहा है। उदाहरण देते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि दो दिन पहले ही पूरी दिल्ली ने देखा कि किस तरह से थोड़ी ही देर की बारिश में दिल्ली का कनॉट प्लेस, सदर बाजार, जनपथ सब जगह पानी भर गया, दुकानों के भीतर तक पानी भर गया, दिल्ली के मुख्य मुख्य मार्ग पानी में डूब गए और प्रकृति ने बता दिया कि जल भराव हो रहा है।

दिल्ली में जगह-जगह जल भराव हो रहा

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में जल भराव होने के बावजूद भी जब भारतीय जनता पार्टी के नेता इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है कि जल भराव हो रहा है तो प्रकृति ने सच सामने लाने का एक नया तरीका अपनाया। उन्होंने कुछ अखबारों का हवाला देते हुए कहा कि अखबारों में छपी खबर के मुताबिक दिल्ली में इस साल मलेरिया ने पिछले 10 साल के सभी आंकड़ों को पार कर लिया है। सौरभ भारद्वाज ने कहा, मलेरिया मच्छरों के काटने के कारण होता है और मच्छर जगह-जगह जलभराव के कारण पैदा होते हैं और यह इस बात का साक्ष्य है, कि दिल्ली में जगह-जगह जल भराव हो रहा है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के लोगों से केवल इतना कहना चाहता हूं की सरकार चलाना एक बड़ा ही संवेदनशील मामला है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के लोगों को सलाह देते हुए कहा, कि दिल्ली की जनता ने 27 साल बाद आपको दोबारा दिल्ली की सरकार चलाने का मौका दिया है और ऐसा इसलिए क्योंकि सन 1993 से 1998 तक आपने जो दिल्ली में सरकार चलाई और दिल्ली की जो हालत की, तीन-तीन मुख्यमंत्री बदले, उन तमाम चीजों से त्रस्त होकर दिल्ली वालों ने आपसे हाथ जोड़ लिए थे।

‘2 घंटे के जलभराव में कभी मच्छर पैदा नहीं होते’

आज 27 साल बाद दिल्ली की जनता ने भाजपा को एक बार फिर से मौका दिया है, परंतु आज भी वही हालत है। केवल बड़ी-बड़ी बातें हैं, विपक्ष को परेशान करना है, कोई काम नहीं करना है। दिल्ली में जो एक सामान्य सरकारी व्यवस्था पूर्व सरकार के समय में थी वो भी खराब होती जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो मलेरिया के मामले इतने अधिक मात्रा में बढ़ रहे हैं यह बेहद ही गंभीर मुद्दा है, भाजपा सरकार को इस पर संवेदनशीलता के साथ काम करना चाहिए।

प्रेस वार्ता में मौजूद बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी ने कहा कि मात्र दो घंटे का जलभराव कहीं कहीं है। तो मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि 2 घंटे के जल भराव में कभी मच्छर पैदा नहीं होते।

उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने भी इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा है की सरकार के विभागों में आपसी समन्वय नहीं है। भाजपा हमेशा डबल इंजन सरकार की बात करती थी, आज दिल्ली में चारों इंजन भाजपा के पास है, परंतु समन्वय की कमी है, जिसका खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि मैं भाजपा की दिल्ली सरकार और मंत्रियों से कहना चाहता हूं, कि केवल रील बनाने से काम नहीं चलेगा, धरातल पर रियल में काम करना पड़ेगा। जो आंकड़े मलेरिया के सामने आ रहे हैं, वह बेहद ही चिंताजनक है, इस पर सरकार को बड़ी ही संवेदनशीलता के साथ काम करना चाहिए। विधायक संजीव झा ने दिल्ली सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, कि यदि सरकार ने इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया तो 4 तारीख से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में हम पुरजोर तरीके से इस मामले को उठाएंगे।

यह भी पढ़ें : ‘हार जाते हैं तो संवैधानिक संस्थानों को…’, EC पर राहुल गांधी के आरोपों को लेकर बोले किरेन रिजिजू

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button