
नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा में मामुली सुधार दर्ज किया गया है। कुछ दिनों पहले जो वायु प्रदूषण की मोटी चादर से ढका था, उसमें अब सुधार होता देखा जा सकता है। यानी विजिबिलिटी में काफी सुधार हुआ है।
आपको बता दें कि सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक राजधानी दिल्ली का (air quality index) वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज ‘खराब’ श्रेणी में 236 दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली एनसीआर का एयर (Air Quality Index) क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) ‘बेहद खराब’ श्रेणी यानी 361 में दर्ज किया गया था। राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के साथ-साथ तापमान भी गिर रहा है।
दिल्ली की हवा को लेकर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बेहद खराब’ श्रेणी में 372 दर्ज किया गया है। बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 तक के AQI को ‘गंभीर’ माना जाता है।