Delhi Pollution: दिल्ली की लोगों को जहरीली हवा से नहीं मिली राहत, एक्यूआई लेवल 307 किया दर्ज

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर (Delhi Pollution) की हवा बाकी राज्यों में सबसे ज्यादा प्रदूषित हैं। दिल्ली की जनता को जहरीली हवा से कोई राहात नहीं मिली राजधानी के ज्यादातर लोगों को कोहरा और धुंध के बढ़ने की वजह सांस लेने में भी दिक्कत हो रही हैं।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 307 है, जो बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। हालांकि प्रदूषण कम करने के लिए प्रशासन भी कई प्रयास कर रही है।
इस बीच दिल्ली में प्रदूषण के साथ-साथ ठंड का मौसम भी अपने चरम पर है। वहीं अगर सबसे साफ राज्य की बात करें तो इसमें मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का नाम शामिल है जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक सिर्फ 70 दर्ज किया गया हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली मे आज अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है। यहां पर कड़क ठंड के साथ-साथ वायू प्रदूषण ने भी लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।