Delhi Pollution: दिल्ली एनसीआर में बारिश और तेज हवाओं से सुधर रही एयर क्वालिटी, वायु गुणवत्ता सूचकांक 90 दर्ज

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में बदलते मौसम के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके साथ ही मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी में लगातार बरसात का सिलसिला जारी है। जिसकी वजह से दिल्ली एनसीआर की हवा बदल गई है। राजधानी दिल्ली में मौसम ठंडा है और हवा शुद्ध है।
इस बीच वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) द्वारा आज सुबह जारी ताजा अपडेट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Air Pollution) की (air quality index) एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) आज 90 है और पीएम 2.5 रिकॉर्ड़ किया गया है जो हवा को संतोषजनक स्थिति में ले आता है।
बता दें कि दिल्ली एनसीआर में लगातार हो रही बारिश से पारा नीचे तो आया है, लेकिन राजधानी में प्रदूषण कम हुआ है। मालूम हो कि ‘सफर’ ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिल्ली की हवा अब बेहतर है और संतोषजनक श्रेणी में आ गई है। दरअसल, लगातार जारी बारिश और तेज हवाओं ने दिल्ली एनसीआर में हवा में सुधार किया है।