Delhi NCR Pollution: राजधानी दिल्ली में दिवाली से पहले प्रदूषित हुई हवा, रेड जोन कैटेगरी में बदली हवा की गुणवत्ता

नई दिल्लीः देश की राजधानी में दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में इस सीजन में पहली बार हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है। जिसके तहत मंगलवार को शहर का ओवर ऑल वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 303 था।
मालूम हो कि सोमवार को यह 281 की ‘खराब’ श्रेणी में था। जानकारों के मुताबिक हवा के रुख से राजधानी दिल्ली के पीएम 2.5 में पराली जलाने का योगदान कम रहा। मगर मौसम संबंधी कारकों और प्रदूषण के स्थानीय स्रोतों ने वायु गुणवत्ता को प्रभावित किया।
मालूम हो कि दिल्ली के जंतर मंतर पर बुधवार की सुबह हवा की गुणवत्ता बेहद खराब थी। हवा की गुणवत्ता 222.28 दर्ज की गई जो की स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है।
दिल्ली एनसीआर में कहां है सबसे खराब AIQ
- इस समय राजधानी दिल्ली में सबसे खराब एक्यूआई वजीरपुर में 348 है।
- लोधी रोड में एक्यूआई के साथ 159 अस्वस्थ की श्रेणी में है।
- कुल मिलाकर दिल्ली का एक्यूआई 309 है यानि बेहद खराब की श्रेणी में है।
- गाजियाबाद में एक्यूआई खतरे की स्थिति में है। यानी 455 के एक्यूआई के साथ गाजियाबाद चिंताजनक स्थिति में है।