दिल्ली-NCR में फिर प्रदूषण का स्तर बेहद ‘खराब श्रेणी’ में दर्ज, आज AQI रहा 300 के पार

राजधानी दिल्ली और पूरे एनसीआर में प्रदूषण का स्तर काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। बता दें दिल्ली की हवा बेहद ही खराब श्रेणी में पहुंच गई है। जिसके कारण दिल्ली और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आज सुबह दिल्ली एनसीआर घने धुंध की चादर में लिपटी हुई नजर आई। धुंध की परत इतनी मोटी थी कि आसपास के कई जगहों पर विजिबिलिटी शून्य के आसपास दर्ज कि गई थी। आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की मुख्य वजह हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में किसानों द्वारा जलाई जा रही पराली को माना जा रहा है।
आज AQI 342 रहा
बता दें दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह AQI 342 के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि पराली का धुआं हवा के साथ बहकर दिल्ली की वातावरण को दूषित कर रहा है। हालांकि दिल्ली से सटे आसपास के कई राज्यों की सरकार इस दिशा में लंबे समय से काम कर रही है। लेकिन अभी अपेक्षित परिणाम सामने नहीं आ पाए हैं। बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है।