Delhi NCR

Delhi: एमके स्टालिन ने किया सरकारी स्कूल व मोहल्ला क्लीनिक का दौरा, सीएम केजरीवाल बोले- हमारे लिए सौभाग्य की बात

नई दिल्ली: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शुक्रवार यानी आज राजधानी दिल्ली सरकारी स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे। इसके साथ ही सीएम एमके स्टालिन और अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली एनसीआर के एक मोहल्ला क्लिनिक में डॉक्टरों से बातचीत भी की।

https://twitter.com/AHindinews/status/1509788791908679680?s=20&t=3-T6wmRiyusb1yw2SWtLhQ

इसके अलावा एमके स्टालिन ने पश्चिम विनोद नगर स्थित राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय के छात्रों से बातचीत की। इस दौरान एमके स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया है। तमिलनाडु में मॉडर्न स्कूल कार्य किए जा रहे हैं। मुझे यकीन है कि दिल्ली के सीएम उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे, राज्य के लोगों की ओर से मैं उन्हें आमंत्रित करता हूं।

https://twitter.com/AHindinews/status/1509789199805075456?s=20&t=3-T6wmRiyusb1yw2SWtLhQ

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि एमके स्टालिन आज हमारे स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों का दौरा करने आए। उन्हें अपने स्कूल दिखाना हमारे लिए सम्मान की बात है। इस बीच एक अधिकारी ने बताया कि स्टालिन दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में लाए गए सुधारों से प्रभावित हैं और दिल्ली एनसीआर के सरकारी स्कूलों का दौरा करने के इच्छुक हैं।

Related Articles

Back to top button