Delhi Metro: राजधानी में 25 और 26 जनवरी को बंद रहेगी इन मेट्रो स्टेशनों की सेवाएं, यहां जानिए पूरी शेड्यूल

Delhi Metro Update
नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस को पूरे देश में बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस मुख्य दिवस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर साल की तरह इस वर्ष भी दिल्ली के कई सड़क मार्ग बंद रहेंगी। साथ ही दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग भी 24 घंटे से ज्यादा समय के लिए बंद रहेगी।
इसके अलावा इन पार्किंग में कोई वाहन खड़ा नहीं किए जा सकेंगे। वहीं जो वाहन पार्क किए गए है उन्हें भी हटाना होगा। दिल्ली में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा कारणों के मद्देनजर लाल किला 22 से 26 जनवरी तक यानी पांच दिनों के लिए बंद रहेगा।
इस दौरान आम लोग लाल किला परिसर में नहीं जा सकेंगे। मालूम हो कि दिल्ली मेट्रो ने अपडेट जारी करते हुए कहा है कि गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशन की पार्किंग 25 जनवरी की सुबह 6.00 बजे से 26 जनवरी की दोपहर 2.00 बजे तक बंद रहेगी।
मालूम हो कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जानकारी देते हुए बताया है कि गणतंत्र दिवस के खास मौके पर लाल किला और उसके आसपास के इलाके में तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी। इसी के साथ ही स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा।