
New Delhi: दिल्ली सिविक सेंटर में एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर तीन बार कोशिश की जा चुकी है। इसी को लेकर वकीलों ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया है। विरोध मार्च तीस हजारी कोर्ट से लेकर एलजी निवास तक किया गया। विरोध का नेतृत्व आम आदमी पार्टी लीगल सेल द्वारा वकीलों ने किया। सेल से जुड़े सभी वकीलों ने दिल्ली के उपराज्यपाल एलजी वीके सक्सेना के खिलाफ हल्ला बोला। मेयर चुनाव को लेकर निशाना साधते हुए वकीलों ने कहा भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है।
वकीलों की मांग
वकीलों के कहना है कि, वह दिल्ली की जनता का नेतृत्व करते हुए एलजी को आगाह करने आये हैं, इस धरने के माध्यम से वह ये संदेश देना चाहते हैं की दिल्ली की जनता ने जिनको चुना है वह उनका मेयर बनने दे। दिल्ली की जनता ने प्रदेश में केजरीवाल को चुना है और एमसीडी में आम आदमी पार्टी को तो भाजपा उनका मेयर बनने दे। साथ ही उन्होंने कहा कि हम वेलफेयर स्कीम को लेकर भी धरना कर रहे है। जैसें रेड लाइट ऑन गाडी ऑफ, योगा की फ्री क्लासेज इन सभी को रोका गया। LG के माध्यम से मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टर को सैलरी नहीं मिल रही है। इन सभी को लेकर वकीलों ने हल्ला बोला है।