Delhi: कोर्ट में वकीलों के बीच मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

Share

दिल्ली की एक कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ रहे वकील आपस में ही भीड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। यह हाथापाई कोर्ट परिसर के अंदर हुई। किसी ने दोनों के बीच हुई इस मारपीट का वीडियो बना लिया। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो वकील आपस में लड़ रहे हैं। यह घटना दिल्ली की द्वारका कोर्ट परिसर की है। इस मामले में पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है।

पढ़िए पूरा मामला

दरअसल, एक महिला वकील अपने भाई की साथ अदालत की कार्रवाई में शामिल होने के लिए आई थी। इस दौरान उनका विरोधी पक्ष से झगड़ा हो गया। कोर्ट की कार्रवाई चल ही रही थी कि दूसरे पक्ष आपस में भीड़ गए। जुबानी जंग मारपीट में बदल गई। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए। पुलिस ने मेडिकल जांच कराने के बाद क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली।

पहले भी हो चुकी है कोर्ट परिसर में मारपीट

यह ऐसा पहला मामला नहीं है जब कोर्ट परिसर के अंदर वकीलों की आपस में मारपीट हुई हो। ताजा मामला 9 मार्च का है। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की की सिविल कोर्ट में हाथापाई का मामला सामने आया था। महिला ने आरोप लगाया था कि उसके और उसके परिवार के साथ उसके पति और वकील ने मारपीट की थी। वहीं दूसरी तरफ वकीलों का कहना था कि हमनें कोई मारपीट नहीं की बल्कि महिला ने खुद हाथापाई की थी।

दोनों पक्षों के बीच मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें देखा गया कि वकील और महिला पक्ष के लोग एक दूसरे के साथ मारपीट कर रहे हैं।

थिथकी गांव की रहने वाली महिला का सिविल कोर्ट रामनगर में अपने पति के साथ केस चल रहा है। वह 9 मार्च को तारीख पर आई थी। महिला ने आरोप लगाया था कि उसके पति, पिता और वकील ने उसके भाई के साथ मारपीट की थी।

ये भी पढ़ें: Delhi में एक ही परिवार के दो बच्चों को कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला