Delhi NCR

Delhi High Court की फटकार के बावजूद MCD ने डेंगू की रोकथाम को लेकर नहीं उठाए कोई ठोस कदम: सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि हर साल फंड न मिलने का रोना रोने वाली भाजपा शासित एमसीडी दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा 221.56 करोड़ रुपए मिलने के बावजूद मात्र 141.45 करोड़ ही खर्च कर पाई। दिल्ली हाई कोर्ट की बार-बार फटकार के बावजूद एमसीडी ने डेंगू की रोकथाम को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए।

Delhi High Court ने कहा कि एमसीडी की सारी कार्रवाई सिर्फ कागज़ों पर- सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमने कहा था कि हम आपको दिल्ली नगर निगम (Delhi Nagar Nigam) के अंतर्गत आने वाली सभी ज़िम्मेदारियों से अवगत कराएंगे। आज की प्रेसवार्ता उसी कड़ी का हिस्सा है। दिल्ली के अंदर प्राइमरी हेल्थकेयर (Primary Health Care) और पब्लिक हेल्थकेयर सीधा-सीधा दिल्ली नगर निगम के आधीन आता है। चाहे डिस्पेनसरी का काम हो, चाहे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम हो, चाहे मच्छरों की ब्रीडिंग रोकने के लिए डीबीसी की नियुक्ति हो और चाहे फॉगिंग हो, यहा सारा का सारा काम दिल्ली नगर निगम के आधीन आता है।

निकम्मेपन और भ्रष्टाचार के कारण एमसीडी में फेल भाजपा: AAP के मुख्य प्रवक्ता

दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों पर कुछ खबरों का हवाला देते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब-जब हमने निगम से इसपर सवाल उठाया तो दिल्ली नगर निगम में शासित भाजपा के दिल्ली के नेताओं ने अखबार में एक बयान दिया कि दिल्ली सरकार हमें पैसे नहीं दे रहा इस कारण से हम दिल्ली में डेंगू की रोकथाम (Prevention From Dengue) नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने साफ कहा था कि निगम को पूरे पैसे दिए जा रहे हैं लेकिन हर बार उनके बयान यही छपे कि उन्हें दिल्ली सरकार से पैसे नहीं मिल रहे हैं। तो हमारे नॉर्थ एमसीडी के एलओपी विकास गोयल ने नॉर्थ एमसीडी से रिपोर्ट मांगी कि कितनी राशि दिल्ली सरकार से पब्लिक हेल्थ विभाग को मिला है और कितनी कमी है, जिससे कि उसकी पूर्ति की जा से सके।

Related Articles

Back to top button