Delhi NCRशिक्षा

Delhi:IIT के वॉशरूम से अश्लील वीडियो बनने और वायरल होने पर HC ने लिया संज्ञान

Delhi High Court On IIT Student video: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली की ओर से आयोजित समारोह में दिल्ली विश्वविद्यालय के भारती कॉलेज की छात्राओं के वाशरूम में कपड़े बदलते हुए किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिय पर वायरल कर दिया था। इस मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लिया है। उच्च न्यायालय ने दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली IIT और गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय को नोटिस जारी करते हुए दिल्ली पुलिस को आरोपियों के विरुद्ध दो हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान

मामले में चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा और जस्टिस संजीव नरूला की बेंच ने कहा कि कॉलेज फेस्ट में कॉलेज की छात्राओं का वीडियो वायरल करने की ख़बर ने उन्हें परेशान किया है। कोर्ट ने कहा यह घटना आयोजित वार्षिक कॉलेज उत्सवों के लिए सुरक्षा संबंधी तैयरी में चूक को सामने लाया है। इस मामले में उच्च न्यायालय ने अखबार की खबर पर संज्ञान लेते हुए कहा कि दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्र में कॉलेजों और विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित फेस्ट में महिला प्रतिभागियों के लिए उचित सुरक्षा का उपाय किया जाना आवश्यक है।

आरोपियों के बारे में कोर्ट ने मांगी जानकारी

दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस केस में आईआईटी, दिल्ली और गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर के लिए तय की है। दिल्ली पुलिस की वकील नंदिता राव ने कोर्ट को बताया कि धारा-354सी के अंतर्गत आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी ज्यूडिशियल कस्टडी में है। बता दें, आरोपी संस्थान से जुड़ा है और स्वीपर का काम करता है। उच्च न्यायलय ने पुलिस को पूरे मामले की रिपोर्ट सौंपने करने को कहा। साथ ही पीड़ित छात्राओं की पहचान गुप्त रखने के आदेश दिए।

ये भी पढ़ें- Ricky Ponting का Virat Kohli पर बड़ा बयान, बोले वर्ल्ड कप में कर सकते हैं इस दिग्गज के वनडे शतकों की बराबरी

Related Articles

Back to top button