राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, कांग्रेस बोली- अमित शाह के खिलाफ आक्रोश से ध्यान भटकाने की रणनीति

Delhi
Delhi: पार्लियामेंट में धक्का मुक्की मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. इस मामले में अब कांग्रेस की तरफ से बयान आया है और उन्होंने इसे इज्जत की बात करार दिया है।
कांग्रेस ने कहा कि संसद में धक्का मुक्की के सिलसिले में राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज हुई FIR और कुछ नहीं बल्कि अमित शाह की अंबेडकर पर टिप्पणी के खिलाफ कड़े विरोध के जवाब में “ध्यान भटकाने की रणनीति” है।
ध्यान भटकाने की एक रणनीति
वहीं महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि बाबासाहेब की विरासत की रक्षा करने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करना सम्मान की बात है। केसी वेणुगोपाल ने लिखा,”श्री राहुल गांधी जी के खिलाफ एफआईआर कुछ और नहीं बल्कि गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कड़े विरोध के जवाब में ध्यान भटकाने की एक रणनीति है।
केसी वेणुगोपाल ने आगे कहा कि राहुल गांधी जी पहले से ही बीजेपी के राजनीतिक प्रतिशोध के कारण 26 एफआईआर का सामना कर रहे हैं और यह नई एफआईआर उन्हें या कांग्रेस को जातिवादी आरएसएस-बीजेपी शासन के खिलाफ खड़े होने से नहीं रोक पाएगी।
शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज
उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि दिल्ली पुलिस ने बीजेपी के सांसदों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की है, लेकिन कांग्रेस की महिला सांसदों की शिकायत पर ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है। महासचिव केसी वेणुगोपाल से पूछा गया दिल्ली पुलिस ने उन बीजेपी नेताओं के खिलाफ कांग्रेस की महिला सांसदों के जरिए दर्ज प्राथमिकी पर कार्रवाई नहीं की जिन्होंने उन पर शारीरिक हमला किया था?
अभियोग चलाने की मांग
बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन पर संसद परिसर में हाथापाई के दौरान “शारीरिक हमला और उकसाने का आरोप लगाया गया था। राहुल गांधी पर हत्या की कोशिश और अन्य आरोपों के तहत अभियोग चलाने की मांग की गई थी।
कांग्रेस की तरफ से भी उसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि बीजेपी नेताओं ने उनके प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ दुर्व्यवहार किया और उनके खिलाफ “हमला, गंभीर चोट और मारपीट” की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।
यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, 5 आतंकियों सहित हिजबुल कमांडर ढेर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप