Delhi NCR

राजधानी में आज 25 हजार से कम नए कोरोना केस आएंगे, अस्पतालों में 88 फीसदी बेड खालीः स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलों में लगातार लगातार इजाफा हो रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज सुबह यानि शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में कोविड-19 के मौजूदा स्थिति के बारे में बताया है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र ने कहा दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 28,867 नए केस आए थे लेकिन शुक्रवार को यह स्थिति बेहतर होगी।

स्वास्थ्य मंत्री जैन का कहना है कि शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में 25,000 से कम नए कोरोना केस आएंगे। इसके अलावा उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण से मरने वालों में 75 प्रतिशत ऐसे लोग थे जिनका टीकाकरण नहीं हुआ था। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में बेड की स्थिति को भी संतोषजनक बताया है।

मालूम हो कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र ने कहा कि जब से जानलेवा कोरोना वायरस आया है, ये एक दिन में कोविड के सबसे ज्यादा मामले थे। जबकि संक्रमण दर 29.21 प्रतिशत पर पहुंच गई। दरअसल दिल्ली में पिछले साल 20 अप्रैल को एक दिन में सबसे ज्यादा 28,395 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्री जैन का कहना है राजधानी के अस्पतालों में इस समय 13,000 से ज्यादा यानी 88 फीसदी बेड खाली है।

Related Articles

Back to top button