Delhi Corona Guidelines: मास्क नहीं पहनने वालों पर लगेगा 500 रुपये जुर्माना

Share

Delhi Goverment ने कल बैठक में नई कोरोना गाइडलाइंस जारी कि है। जिसमें कुछ अहम फैसले लिए गए हैं। जिसमें सभी कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने को कहा।

गाइडलाइन
Share

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। वहीं दिल्ली में भी कोरोना की रफ्तार जारी है। पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1,009 मामले सामने आ गए हैं। जिसको लेकर दिल्ली सरकार ने नई गाइडलाइन (Delhi Corona Guidelines) जारी की है।

दरअसल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते जा रहें है। कोरोना मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के लिए मास्क पहनना फिर से अनिवार्य कर दिया है। वहीं इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

अभी बंद नहीं होंगे स्कूल

दिल्ली-एनसीआर में कई स्कूलों में के बच्चों और शिक्षकों में कोरोना के कई नए केस मिले है। इन मामलों ने सभी को चिंता में डाल दिया है। अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने में घबराने लगे हैं। अभी तक के आदेश के मुताबिक, किसी में कोविड की पुष्टि होने पर उस स्कूल को कुछ समय के लिए बंद करने के लिए कहा गया था। जिसको लेकर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने कल यानी 20 अप्रैल 2022 को कोरोना गाइडलाइंस और स्कूलों के लिए नई एसओपी (SOP) जारी करने के लिए बैठक की थी। जिसमें कुछ अहम फैसले लिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया डीडीएमए की बुधवार को हुई बैठक में स्कूलों को बंद नहीं करने का निर्णय भी लिया गया है।

जानें स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन

1- स्कूलों को फिलहाल बंद नहीं किया जाएगा। क्लासेस पहले की तरह ऑफलाइन मोड में ही आयोजित की जाएंगी।
2- स्कूल में मौजूद सभी स्टू़डेंट्स और स्टाफ को हर समय मास्क लगाकर रखना होगा और सभी कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का सख्ती से पालन करना होगा।
3- अगर कोई भी बिना मास्क के पाया गया तो उस पर 500 रुपये का फाइन लगाया जाएगा।
4- विशेषज्ञों से सलाह-मशविरा करने के बाद विस्तृत कोविड 19 गाइडलाइंस जल्द ही जारी की जाएंगी।

वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार सतर्क हो गई है। कोरोना का संक्रमण रेट 7.72 फीसदी तक पहुंच चुका है।

यह भी पढ़ें: Delhi में कोरोना की रफ्तार हुई तेज, एक दिन में 1,000 केस, एक मरीज ने तोड़ा दम

अन्य खबरें