Delhi Corona: दिल्ली सरकार महामारी के दौरान जान गंवाने 13 कोरोना वारियर्स को देगी 1-1 करोड़ की सम्मान राशि

Delhi Corona

Chief Minister Arvind Kejriwal

Share

नई दिल्लीः देश भर में घातक कोरोना वायरस (corona virus) से कई लोग प्रभावित हुए हैं और कोविड के चलते अपने प्रियजनों को खो दिया है। इस बीच दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले 13 कोरोना योद्धा (Corona Warriors) के परिवारों को 1-1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि देगी।

आपको बता दें कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की अध्यक्षता में ग्रुप ऑफ़ मिनिस्टर्स की एक बैठक में इसे मंजूरी दी गई। इस दौरान उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली एनसीआर के कोरोना योद्धाओं ने महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना मानवता और समाज की रक्षा करने के लिए काम किया और अपने जीवन का बलिदान दिया।

उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिए डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, सपोर्ट स्टाफ, सफाई कर्मियों समेत हजारों कोरोना योद्धाओं ने दिन-रात काम किया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार हमेशा कोरोना योद्धाओं के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। दिल्ली सरकार की यह योजना कोरोना योद्धाओं के परिवार को विश्वास दिलाती है कि सरकार और समाज हमेशा उनके साथ है।

इन कोरोना योद्धाओं के परिवारों को मिलेगा सम्मान

  • डॉक्टर आभा भंडारी, सीनियर मेडिकल ऑफिसर, दिल्ली गवर्मेंट डिस्पेंसरी, चमेलियन रोड
  • श्रीमती सीमा, सफाई कर्मचारी , लोक नायक जय प्रकाश हॉस्पिटल
  • श्री राजकुमार अग्रवाल, नर्सिंग ऑफिसर, लोक नायक जय प्रकाश हॉस्पिटल
  • डॉक्टर संजय कुमार, चीफ मेडिकल ऑफिसर, अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर(एसडीएमसी), मुनरिका
  • डॉक्टर संजीव कुमार, स्पेशलिस्ट पीडियाट्रिकस, महर्षि वाल्मीकि हॉस्पिटल
  • श्रीमती मुनेश देवी, स्टाफ नर्स, दिल्ली गवर्मेंट डिस्पेंसरी, तिमारपुर
  • श्रीमती चीन्नेइचिंग, नर्सिंग ऑफिसर, लोक नायक जय प्रकाश हॉस्पिटल
  • श्री सुरेंदर कुमार, टीजीटी गणित, सर्वोदय विद्यालय दौलतपुर
  • डॉक्टर यासिर नसीम, सीनियर रेजिडेंट, फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल, ओखला
  • श्री अजय कुमार, स्टोर पर्चेज सुपरवाइजर, गुरु तेगबहादुर हॉस्पिटल
  • डॉक्टर परविंदर पाल सिंह, चीफ मेडिकल ऑफिसर, नेताजी सुभाष टेक्निकल यूनिवर्सिटी, द्वारका
  • श्रीमती कमलेश, सफाई कर्मचारी, लोक नायक जय प्रकाश हॉस्पिटल
  • डॉक्टर मिथलेश कुमार, सीनियर कंसलटेंट, श्री अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पिटल, रोहिणी शामिल हैं।