कांग्रेस ने दिल्ली की महिलाओं के लिए पेश की ‘प्यारी दीदी स्कीम, हर महीने 2500 रुपये देने का किया वादा

Delhi

Delhi

Share

Delhi : दिल्ली चुनाव की तारीखों की ऐलान से पहले कांग्रेस पार्टी ने भी बड़ा दांव चल दिया है। आम आदमी पार्टी की तर्ज पर कांग्रेस ने भी दिल्ली की महिलाओं को हर महीने नकद राशि देने की घोषणा की है। कांग्रेस पार्टी ने प्यारी दीदी स्कीम’

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है। महिला वोटरों को लुभाने के लिए कांग्रेस ने सत्ता में आने पर हर महिला को 2500 रुपये देने की घोषणा की है। कांग्रेस की तरफ से सोमवार को प्यारी दीदी योजना की घोषणा की गई। इस योजना की घोषणा करते हुए कांग्रेस नेता और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि सरकार में आने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में ही इस योजना को मंजूरी देंगे।

सशक्तिकरण के लिए दिल्ली में कांग्रेस जरूरी

इस योजना की घोषणा के मौके पर दिल्ली कांग्रेस प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस समाज कल्याण और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी पहली गारंटी लॉन्च कर रही है। काजी निजामुद्दीन ने कहा कि समाज कल्याण और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कांग्रेस हमेशा तत्पर रही है। काजी निजामुद्दीन ने कहा कि कर्नाटक में भी सरकार बनते ही कांग्रेस ने समाज कल्याण की अपनी योजना पहली कैबिनेट में तय कर लागू की थी। इस लिए महिला सशक्तिकरण के लिए दिल्ली में कांग्रेस जरूरी है।

नजर बीजेपी के संकल्प पत्र पर

कांग्रेस की प्यारी दीदी स्कीम’ घोषणा को दिल्ली के चुनाव में महिला वोटरों को लुभाने के लिए यह दांव माना जा रहा है। चुनाव आयोग की तरफ से जारी मतदाता सूची के मुताबिक दिल्ली में 71 लाख महिला वोटर हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी पहले ही महिलाओं को फिर से सरकार बनने पर 2100 रुपये महीना देने का वादा कर चुकी है। आम आदमी पार्टी की ओर से महिलाओं का रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है। ऐसे में अब सभी की नजर बीजेपी के संकल्प पत्र पर है।

यह भी पढ़ें : PM मोदी आज दिल्ली को देंगे 12200 करोड़ो रुपये की सौगात, नमो भारत से लेकर मेट्रो तक का विस्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप