Delhi NCRPunjab

Delhi: सीएम अरविंद केजरीवाल ने बढ़ते प्रदूषण के चलते कल से प्राइमरी स्कूल बंद करने का किया ऐलान

दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आज सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता में ऐलान किया कि कल से यानि की 5 नवंबर से दिल्ली में सभी प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे जिससे बच्चों की सेहत पर बुरा प्रभाव न पड़े। इसके साथ ही केजरीवाल ने ये भी कहा कि प्रदूषण पर काबू पाने के लिए अगर ऑड-इवेन की जररूत होती है तो वो भी लागू किया जा सकता है। केजरीवाल ने ये ऐलान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ साझा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में किया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केवल दिल्ली और पंजाब में ही प्रदूषित हवा नहीं रहती बल्कि हर राज्य में इस समय हवा का हाल एक जैसा ही है। केवल दिल्ली की हवा में जहर नहीं घुल रहा है। हरियाणा और यूपी समेत उत्तर भारत में भी हवा की स्थिति काफी खराब हो चुकी है। ऐसे में ये वक्त एक दूसरे पर आरोप लगाने का नहीं है। केंद्र को आगे आकर कदम उठाने होंगे जिससे उत्तर भारत को इससे बचाया जाए। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब और दिल्ली में भले हमारी सरकार है लेकिन ये वक्त एक दूसरे पर उंगली उठाने का नहीं है। इससे समाधान नहीं होगा।

केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में पराली जलाई जा रही है। इस पराली जलाए जाने के लिए किसान नहीं बल्कि हम जिम्मेदार हैं। हम कोई ब्लेम गेम नहीं खेलना चाहते। पराली के लिए हमें किसान को कोई समाधान देना होगा। फिलहाल किसान के पास उसे जलाने के सिवा कोई रास्ता नहीं होता। केजरीवाल ने कहा कि पराली जलाने में 22 प्रतिशत की बढोतरी हुई है, जो कि खतरनाक है।

हम अदालत से इसपर आज या कल सुनवाई की गुहार लगाते हैं उन्होंने कहा कि अगले साल तक पराली जलना कम होगा, हम किसानों के साथ मिलकर कठोर कदम उठाएंगे। पंजाब में हमारी सरकार को महज 6 माह हुए हैं। हमें थोड़ा समय दीजिए। भगवंत मान की सरकार ने पहले ही कई कदम उठाए हैं। इनमें कुछ का असर हुआ, कुछ का नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button