Delhi: सीएनजी महंगी होने पर कैब, ऑटो चालकों ने जंतर-मंतर पर किया विरोध प्रदर्शन, सरकार से की ये मांग

CNG Price Hike
नई दिल्ली: देश भर में जारी महंगाई की मार से आम आदमी दबता जा रहा है। इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में शुक्रवार को सैकड़ों कैब और ऑटो चालकों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया और किराया बढ़ाने की मांग की। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे हड़ताल पर जाएंगे। इस बीच सर्वोदय ड्राइवर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि राठौर का कहना है कि सरकार को या तो सीएनजी के दाम कम करने चाहिए या फिर किराये पर पुनर्समीक्षा करनी चाहिए।
इसके साथ ही एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि राठौर (Ravi Rathor) ने बताया कि सीएनजी (CNG Price Hike) के दाम करीब 70 रुपये प्रति किलोग्राम है लेकिन हमारी कैब और ऑटो का किराया वही है। तो अब हमारे लिए आसमान छू रहीं सीएनजी की कीमतों के साथ उसी किराये पर वाहन चलाना बहुत मुश्किल हो गया है। रवि राठौर ने आगे कहा कि हम उचित पुनर्समीक्षा चाहते हैं जो पिछले 7-8 साल से लंबित है। अगर किराया संशोधित नहीं किया जाता है तो सीएनजी की कीमतें कम होनी चाहिए।
वहीं एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि राठौर का दावा है कि राजधानी दिल्ली में लगभग चार लाख ड्राइवर हैं। उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन खत्म होने के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर फैसला लिया जाएगा। उनका कहना है कि आज का प्रदर्शन सांकेतिक है। हम विरोध के बाद बैठक करेंगे और तय करेंगे कि अनिश्चितकालीन हड़ताल करने या नहीं करने पर निर्णय करेंगे। आज ऑटो और कैब चल रही हैं। ओला और उबेर कैब और ऑटो भी उपलब्ध हैं।
बैठक में लिया जाएगा हड़ताल पर फैसला
जबकि ऑटो और टैक्सी के अन्य संगठनों ने भी चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे 18 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। राजधानी दिल्ली (एनसीटी) में सीएनजी के रेट अब 69.11 रुपये प्रति किलोग्राम है। पिछले महीने इसकी कीमतों में 13.1 रुपये प्रति किलो तक की बढ़ोतरी हुई थी। इस दौरान ऑटो चालक ने बताया कि महंगाई से परेशानी झेलनी पड़ रही है। सवारी से अगर हम 10 रूपए ज़्यादा मांग ले तो सवारी ऑटो से उतर जाती है।