Delhi : बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा पर महिलाओं को 1100 रुपये बांटने का आरोप

Delhi : बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के घर के बाहर महिलाओं की भीड़ देखी गई। बताया जा रहा है कि महिलाओं को 1100 रुपये बांटे गए। आम आदमी पार्टी हमलावर है। वोट के लिए महिलाओं को पैसे देने का आरोप लगाया है। सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रवेश वर्मा महिलाओं को 1100 रुपये बांट रहे हैं। प्रवेश वर्मा की गिरफ्तारी हो।
सीएम आतिशी ने कहा कि बीजेपी पैसे बांटकर दिल्ली विधानसभा का चुनाव जीतना चाहती है. बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा के घर करोड़ों रुपये पड़े हुए हैं. वह खुलेआम इसे बांट रहे हैं। सीबीआई और ईडी को जांच करनी चाहिए। प्रवेश वर्मा के घर की कथित फोटो दिखाई दे रही हैं. झुग्गी की महिलाओं को बुलाया गया।
उन्होंने कहा कि प्रवेश वर्मा की फोटो के साथ एक फॉर्म भरवाया गया. आज भारतीय जनता पार्टी पैसे बांटते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई है। हम सिर्फ आरोप नहीं लगा रहे बल्कि सबूत भी दिखा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व सीएम केजरीवाल ने पैसे बांटने का आरोप लगाया था। उन्होने कहा था कि BJP पैसा बांट रही है. महिलाओं से ये भी कहा जा रहा है कि BJP को वोट देना है।
यह भी पढ़ें : कोर्ट में सुनवाई के बीच वकील की फाइल के अंदर से निकला जहरीला सांप
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप