Delhi: ‘AAP को खत्म करने की कोशिश’, CM केजरीवाल बोले- ‘सभी केस फर्जी हैं’

Delhi: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने मंगलवार (10 अक्टूबर) को ओखला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक अमनतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के घर रेड की थी। इस मामले में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का बयान सामने आया है। बता दें कि आज यानी बुधवार (11 सितंबर) को सीएम केजरीवाल आप विधायक अमनतुल्लाह खान से मिले हैं।
Delhi: AAP को खत्म करने की कोशिश
सीएम केजरीवाल ने कहा कि कल अमनतुल्लाह खान के घर पर ईडी की रेड हुई। यह पहला मौका नहीं है जब प्रधानमंत्री ने आम आदमी पार्टी के नेता पर रेड करवाई है। दिल्ली में जब से हमारी सरकार बनी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की पूरी कोशिश है कि किसी भी तरीके से आम आदमी पार्टी को खत्म कर दिया जाए।
AAP विधायकों पर 170 मुकदमे
सीएम केजरीवाल ने कहा कि 2015 में हमारी सरकार बनी थी और 2016 में इन्होंने शुंगलू कमेटी बनाई थी। शुंगलू कमेटी ने हमारे कामों की 400 फाइल मंगाई और बड़े-बड़े अफसरों ने सारी फाइलों की जांच की थी, जिसमें एक पैसे का घोटाला नहीं निकला था। इसके बाद पीएम मोदी ने हमारे विधायकों पर झूठे-झूठे केस करने चालू कर दिए। आम आदमी पार्टी के विधायकों पर 170 से ज्यादा केस कर चुके हैं, उनमें 140 से ज्यादा केसों में जजमेंट आ चुके हैं जोकि मोदी जी के खिलाफ हैं।
‘मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक सबूत नहीं’
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के मामले में पिछले हफ्ते आए सुप्रीम कोर्ट के टिप्पणी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जज बार-बार जांच एजेंसी से एक ही सवाल पूछ रहे थे कि इस मामले में कोई तो सबूत दो। लेकिन इनके पास मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक भी सबूत नहीं था। इसका मतलब ये है कि सभी केस झूठे किए जा रहे हैं।
सीएम केजरीवाल का पीएम मोदी पर हमला
सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी में बहुत अहंकार आ गया है। अगर राजा अपनी प्रजा से बदला लेने लगेगा तो देश कैसे तरक्की करेगा? आज देश का इतना माहौल ख़राब है कि लोग और उधोगपति भारत छोड़ कर जा रहे हैं। आम जनता, व्यापारी और मीडिया वाले सब डरे हुए हैं।
ये भी पढ़ें: Breaking: कोर्ट ने 13 अक्टूबर तक बढ़ाई AAP MP संजय सिंह की ED हिरासत