दिल्ली-एनसीआर में बारिश से AQI में सुधार, GRAP-3 की पाबंदियां हटी

Delhi :

Delhi : दिल्ली-एनसीआर में बारिश से AQI में सुधार, GRAP-3 की पाबंदियां हटी

Share

Delhi : दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार दर्ज किया गया है। जिसको देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CQM) ने ग्रेडेड रिसपॉन्स एक्शन प्लान के तीसरे फेज यानी GRAP-3 की पाबंदियां हटा दी हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले GRAP-4 की पाबंदियां हटाई गई थी।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण की निगरानी करने वाली संस्था वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने कहा कि राजधानी में लगातार बारिश के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार हो रहा है। गुरुवार शाम 5:00 बजे AQI 348, 6:00 बजे 341 और 7:00 बजे 334 दर्ज किया गया। वहीं शुक्रवार को भी बारिश जम कर हुई।

दिल्ली-एनसीआर में रात करीब ढाई बजे बारिश शुरू हुई, जिससे दक्षिण, मध्य और उत्तरी दिल्ली के कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने आने वाले समय में और बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के संपर्क के कारण दिल्ली और एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में हल्की से मध्यम बारिश और बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश जारी रहेगी।

आपको बता दें की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को निम्नलिखित श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है:

  • 0 से 50: ‘अच्छा’
  • 51 से 100: ‘संतोषजनक’
  • 101 से 200: ‘मध्यम’
  • 201 से 300: ‘खराब’
  • 301 से 400: ‘बहुत खराब’
  • 401 से 500: ‘गंभीर’

यह भी पढ़ें : तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा- जब तक डीएमके सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, मैं कोई फुटवियर नहीं पहनूंगा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप