
नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी की हवा बाकी राज्यों की तुलना में बहुत खराब है। दिल्ली के लोग जहरीली हवा से होने वालीतमाम परेशानियों से जूझ रहे है। इस बीच पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश से राजधानी में वायु प्रदूषण (Air Pollution) कम दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी से खिसक कर औसत श्रेणी में आ गई है।
इसके साथ हीवायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 269 (खराब श्रेणी में) है। इस बीच राजधानी में आज सुबह रुक-रुक कर बारिश हो रही थी, जिससे दिल्ली में मौसम फिर बदल गया है। मौसमी परिस्थितियों का साथ न देने की वजह से दिल्ली-एनसीआर की हवा मंगलवार को खराब श्रेणी में रही।
वहीं वायु गुणवत्ता निगरानी एजेंसियों ने अगले 24 घंटों में बारिश की वजह से हवा की गुणवत्ता में सुधार आने का अनुमान जताया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 270 रहा। फरीदाबाद का 272, गाजियाबाद 286, ग्रेटर नोएडा 198, गुरुग्राम 250 व नोेएडा का 211 रहा। वायु मानक संस्था सफर के मुताबिक, वेंटिलेशन इंडेक्स और मिक्सिंग हाइट बढ़ने की वजह से वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज हुई है।