Delhi NCR

Delhi: SMA पीड़ित बच्ची के लिए AAP सांसद संजय सिंह ने की मदद की अपील

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा संजय सिंह ने एक सात महीने की बच्ची के लिए भावुक अपील की है। दरअसल जायशा कौर नाम की मासूम बच्ची को एसएमए टाइप वन बीमारी है। संजय सिंह ने बच्ची के लिए मदद की अपील की है।

सांसद संजय सिंह ने आज (20 सितंबर) प्रेस वार्ता की है। इस प्रेस वार्ता में बच्ची की मां मासूम को गोद में लेकर बैठी दिखी। संजय सिंह ने कहा कि बच्ची को एसएमए टाइप वन बीमारी है। इसमें किसी बच्चे के पास बहुत कम समय होता है। ये बच्ची बैठ भी नहीं सकती। इसे आपकी जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैं हाथ जोड़कर आप सभी से निवेदन करता हूं कि देश के करोड़ों लोग, जो इस बच्ची को बचाना चाहते हैं, जो भी आपसे मदद हो सके कीजिए।

SMA क्या है?

स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी एक आनुवंशिक बीमारी है, जो खासतौर से ब्रेन की नर्व सेल्स और रीढ़ की हड्डी (मोटर न्यूरॉन्स) को नुकसान पहुंचाती है. मोटर न्यूरॉन्स हाथ, पैर, छाती, गले, चेहरे और जीभ के साथ-साथ मांसपेशियों की गतिविधियों जैसे- चलना, बोलना, निगलना और सांस लेना आदि कंट्रोल करने का काम करते हैं. ये बीमारी इतनी खतरनाक है कि समय पर इलाज न मिलने पर पीड़ित की जान भी जा सकती है।

Related Articles

Back to top button