Crime News: मेवात पुलिस ने चलाया ऑपरेशन “ब्रज प्रहार”, ठगी का होगा पर्दाफाश

Crime News: राजस्थान के डीग जिले की पुलिस ने मेवात क्षेत्र में साइबर ठगों के खिलाफ “ब्रज प्रहार” ऑपरेशन चलाया। डीग जिले के पुलिस थानों से 33 टीमें इस अभियान के लिए बनाई गईं। नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, सेक्सोटॉर्शन और साइबर ठगी करने वाले 31 ठगों को पुलिस की 33 टीमों ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 51 मोबाइल, 47 फर्जी सिम, 35 ATM, 6 चेक बुक, 4 बैंक पासबुक और 4 लाख 97 हजार रुपये जब्त किए गए हैं।
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, डीग जिला पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय ने मेवात क्षेत्र में बढ़ती साइबर ठगी को देखते हुए सभी पुलिस थानों में टीम बनाई। इसके बाद मेवात क्षेत्र में दबिश दी गई और साइबर ठगों को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार ठग सेक्सटॉर्शन ने OLX पर गाड़ी बेचने का विज्ञापन देकर ठगी की। साथ ही, पेंसिल कंपनी में नौकरी के बहाने के साथ साइबर ठगी को अंजाम देते थे। मेवात क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए ठग लोगों से ठगी करने के लिए नए-नए तरीके अपनाते थे।
कैसे हो रही है ठगी
दरअसल, पहले यहां लोग नकली सोने की ईंटों को असली बताकर ठगी करते थे। उसके बाद OLX पर गाड़ी बेचने का विज्ञापन देकर लोगों को मेवात क्षेत्र में बुलाकर ठगी और लूटपाट करते थे। फिर किसी को सीसीटीवी कैमरे लगवाने के बहाने या शादी में मेकअप करने के बहाने बुला कर ठगी और लूट करते हैं। वहीं, इस बीच बहुत से लोगों को सेक्सटॉर्शन के माध्यम से ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ठगी जा रही है।
ठगी के शिकार लोगों द्वारा पुलिस में शिकायत करने के बाद पुलिस मेवात क्षेत्र में बदमाशों की तलाश में है। साथ ही, मेवात क्षेत्र में ठगी से बचने के लिए पुलिस ने लोगों को जागरूक करने और ठगों से बचने के लिए जगह-जगह बड़े साइन बोर्ड लगाए हैं, लेकिन लोग अभी भी ठगी का शिकार हो रहे हैं। डीग पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय ने ठगी की घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए ब्रज प्रहार ऑपरेशन नामक एक दिन का अभियान चलाया। जिले में ठगों पर नकेल कसने के लिए 33 पुलिस टीमों, DST और QRT टीमों का गठन किया गया।
इसके बाद मुखबिर की सूचना पर गेट बंद कर दिया गया। वहीं ठगों के ठिकानों पर छापे मारे गए, 33 पुलिस टीमों ने 31 ठगों को अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया। इसके अलावा 51 मोबाइल, 47 फर्जी सिम, 35 ATM, 6 चेक बुक, 4 बैंक पासबुक, 96 देसी शराब के पव्वे, एक कार और 4 लाख 97 हजार रुपये जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए ठगी के आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है और अधिक घटनाएं हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें- Delhi-NCR: दिल्ली में हुई एक और वारदात, हिरनकी झाड़ियों में मिली एक अज्ञात लाश
Hindi Khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिंदी ख़बर ऐप