कोर्ट ने दी सिसोदिया को MLA फंड जारी करने की मंजूरी, CM केजरीवाल बोले – ‘जेल में भी लोगों की चिंता..’

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की विधायक निधि से विकास के लिए पैसा जारी करने की अर्जी मंजूर कर ली है। इससे मनीष सिसोदिया के विधायक निधि से फंड जारी करने का रास्ता साफ हो गया है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक्साइज पॉलिसी से जुड़े सीबीआई मामले की सुनवाई स्थगित कर दी है। अब इस मामले की सुनवाई 20 सितंबर को होगी।
बता दें कि जेल में रहते हुए सिसोदिया ने कोर्ट में अर्जी दी थी की उनकी विधायक निधि से फंड जारी करने की अनुमति दी जाए जिससे क्षेत्र की जनता की समस्याओं को हल किया जा सके। मनीष सिसोदिया दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा से विधायक हैं। गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया पिछले 6 महीने से कथित शराब नीति घोटाले के मामले में जेल में बंद हैं।
प्राउड ऑफ यू मनीष – केजरीवाल
इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि हम सबको मनीष सिसोदिया पर गर्व है। जेल में रहते हुए भी उन्हें दिल्ली और अपनी विधान सभा के लोगों की चिंता है। आज उन्होंने कोर्ट से अनुमति माँगी कि क्या वो अपने क्षेत्र के लोगों के विकास के लिये अपने MLA फंड से काम सैंक्शन कर सकते हैं? कोर्ट ने उन्हें अनुमति दे दी।

ये भी पढ़ें: दिल्लीवालों को मिली 5 नए मोहल्ला क्लिनिक की सौगात, CM केजरीवाल ने किया शुभारंभ