Coronavirus Updates: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 12 हजार नए केस दर्ज, 470 मरीजों की हुई मौत

Share

नई दिल्लीः दुनिया भर में फैली जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। जिसको ध्यान में रखते हुए कोविड के मामलों में लगातार उतार चढ़ार जारी है। वहीं बात अगर कोविड के ताजा आंकड़ों की करें तो पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 11 हजार 919 नए केस सामने आए है। जबकि देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख 28 हजार 762 है।

कोरोना से 470 की हुई मौत

मालूम हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड का इलाज करा रहे 11 हजार 242 लोग ठीक हुए है। वहीं जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक कुल 3 करोड़ 38 लाख 85 हजार 132 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है। इसके अलावा महामारी कोरोना वायरस से 470 लोगों की मौत हो गई है।

जिसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 64 हजार 623 हो गई है। इसके साथ ही राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 114 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। कल 73 लाख 44 हजार 739 डोज़ दी गईं है। जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 114 करोड़ 46 लाख 32 हजार 851 डोज़ दी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *