Coronavirus Updates: देशभर में 203 दिनों के बाद 20 हजार से कम कोरोना के नए मामले सामने आए, पिछले 24 घंटे में मिले 18,833 केस

Share

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के मामलों को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर सबसे कम केस सामने आए हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से एक फिर कोरोना वायरस के 20 हजार से कम मामले सामने आ रहे है। जिसमें देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,833 नए मामले सामने आए हैं।

जानकारी के अनुसार देशभर में तेजी से चल रहे राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान (National Immunization Campaign) के अंतर्गत अब तक 90 करोड़ 51 लाख से ज्यादा कोरोना के टीके लगाए जा चुके है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 278 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में सक्रिय मामलों की कुल संख्या (203 दिन बाद सबसे कम) 2 लाख 46 हजार 687 हैं। दरअसल, इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 18 हजार 346 नए मामले सामने आए थे और 263 लोगों की मौत हुई थी।

मालूम हो कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) से मिली जानकारी के अनुसार कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 09 हजार 825 सैंपल टेस्ट किए गए है। जिसके बाद कल तक कुल 57 करोड़ 68 लाख 03 हजार 876 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में एक्टिव केस की संख्या ढाई लाख से कम हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 38 लाख 71 हजार 881 मामले आ चुके हैं। जिनमें अबतक कोरोना से चार लाख 49 हजार 538 लोगों की मौत हो चुकी है।