
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के मामले घटने के बाद एक बार फिर बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,346 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही देशभर में तेजी से चल रहे राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान (National Immunization Campaign) के अंतर्गत अब तक 91 करोड़ 54 लाख 65 हजार 826 कोरोना के टीके लगाए जा चुके है।
कोरोना महामारी से 263 लोगों की मौत
बता दें कि, पिछले 24 घंटों में 263 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से कुल 29 हजार 639 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर अब 3 करोड़ 31 लाख 50 हजार 826 हो गई है। जबकि, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 2 लाख 52 हजार 902 हो गए हैं।
कोरोना वायरस के आंकड़े
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 11,41,642 सैंपल टेस्ट किए गए थे। वहीं, कल तक कुल 57,53,94,042 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इसके साथ ही भारत में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 4 लाख 49 हजार 260 हो गई है।
- कुल मामले: 3,38,53,048
- सक्रिय मामले: 2,52,902
- कुल रिकवरी: 3,31,50,886
- कुल मौतें: 4,49,260
- कुल वैक्सीनेशन: 91,54,65,826