Coronavirus Update: देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,354 नए मामले सामने आए, 234 मरीजों की हुई मौत

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से एक फिर कोरोना वायरस के 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे है। बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,354 नए मामले सामने आए हैं।
जानकारी के अनुसार देशभर में तेजी से चल रहे राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान (National Immunization Campaign) के अंतर्गत अब तक 89 करोड़ 74 लाख 81 हजार 554 कोरोना के टीके लगाए जा चुके है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 234 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2 लाख 73 हजार 889 हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 69 लाख 33 हजार 838 डोज़ दी गईं है। जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 89 करोड़ 74 लाख 81 हजार 554 हो गया है।
मालूम हो कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) से मिली जानकारी के अनुसार कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 29 हजार 258 सैंपल टेस्ट किए गए है। जिसके बाद कल तक कुल 57 करोड़ 19 लाख 94 हजार 990 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में एक्टिव केस 2 लाख 73 हजार 889 हो गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 37 लाख 66 हजार 707 मामले आ चुके हैं। जिनमें अबतक कोरोना से चार लाख 48 हजार 573 लोगों की मौत हो चुकी है।