Delhi NCR

दिल्ली में कम हुई कोरोना की रफ्तार, होम आइसोलेशन वालों के लिए शुरु होगी स्पेशल ऑनलाइन क्लासः सीएम अरविंद केजरीवाल

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दोपहर 12 बजे एक अहम डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कुछ अहम ऐलान किए है।

जिसमें सीएम केजरीवाल ने बताया कि जो लोग होम आइसोलेशन में है उनके लिए दिल्ली सरकार योग और प्राणायाम की स्पेशल ऑनलाइन क्लास शुरू कर रही है। जिससे मरीज घर बैठे इंस्ट्रक्टर के साथ योग कर पाएंगे। इस योजना के लिए इंस्ट्रक्टर की बहुत बड़ी टीम तैयार की गई है।

इसके अलावा इन प्रशिक्षकों की टीम को कोरोना से जुड़े आसन और प्राणायाम का विशेष ट्रेनिंग दी गई है। सीएम केजरीवाल ने आगे बताया कि आज कोरोना संक्रमित सभी मरीज़ों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक जाएगा। साथ ही लोग इस लिंक पर क्लिक कर अपने सुझाव दे भी सकते है।

https://twitter.com/CMODelhi/status/1480789392327274498?s=20

आपको बता दें कि एक क्लास में सिर्फ 15 मरीज़ होंगे और कल से क्लास शुरू हो जाएंगी। सीएम केजरीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है लेकिन पिछले दो-तीन दिन से दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने की रफ्तार कम हुई है।

Related Articles

Back to top button