बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

Corona Update: देश में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 1,421 नए मामले आए सामने, 149 लोगों की गई जान

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 1,421 नए मामले सामने आए, 1,826 लोग डिस्चार्ज हुए और 149 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

कुल मामले: 4,30,19,453

सक्रिय मामले: 16,187

कुल रिकवरी: 4,24,82,262

कुल मौतें: 5,21,004

कुल वैक्सीनेशन: 1,83,20,10,030

https://twitter.com/AHindinews/status/1507921963792334854?s=20&t=wB8NEeeMbBPFHiTMknTwrA

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस Corona Virus के लिए 6,20,251 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 78,69,22,965 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 146 नए मामले सामने आए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है।

COVID19 कुल मामले: 2,23,793

सक्रिय मामले: 1,227

कुल डिस्चार्ज: 2,21,885

कुल मौतें: 681

Read Also:- Flight Gorakhpur to Varanasi: CM योगी ने पूर्वांचल को दी बड़ी सौगात, गोरखपुर से वाराणसी के लिए नई उड़ान का किया शुभारंभ

Related Articles

Back to top button