राष्ट्रीय

Corona Crisis: तीसरी लहर को लेकर केन्द्र अलर्ट, पीएम की उच्चस्तरीय बैठक जारी

भारत में कोरोना संक्रमण ( Corona Virus) लगातार बढ़ रहा है. जिसको लेकर केन्द्र चिंतित है और पीएम मोदी (PM Modi) की कोरोना को लेकर दिल्ली में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक जारी है. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव, गृह सचिव समेत कई अधिकारी मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी बैठक में कोरोना के केसों को कम करने के लिए प्रतिबंधों और लॉकडाउन (Lockdown) जैसे मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं.

पीएम देशवासियों को कर सकते है संबोधित !

इतना ही नहीं, बताया यह भी जा रहा है कि बैठक के बाद पीएम देशवासियों को कोरोना गाइडलाइंस के पालन करने को लेकर संबोधित कर सकते हैं. आपको बता दे कि दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू जारी है. बावजूद इसके राजधानी दिल्ली में कोरोना के केस कम होने का नाम नहीं ले रहे है. देश के कई राज्यों ने कोरोना की रोकथाम के लिए कई सख्त पाबंदियां लगाई हैं, लेकिन संक्रमण थमने की बजाय बढ़ रही है.

एक दिन में एक के पार केस

बता दे बीते 24 घंटों में 1,59,632 नए COVID मामले सामने आए हैं. इस दौरान 40,863 मरीज ठीक हुए और 327 लोगों ने दम तोड़ दिया. देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 5,90,611 हो गई. लेकिन  अच्छी बात यह है कि अब तक 3,44,53,603 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में देश में पहली और दूसरी खुराक मिलाकर 1.51 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी गई.

Related Articles

Back to top button