रिमोट कंट्रोल मॉडल पर काम करती है कांग्रेस… इस्तीफा देने के बाद गुलाम नबी ने राहुल गांधी को जमकर कोसा

Share

गुलाम नबी आजाद ने राहुल पर बचकाने व्यवहार का आरोप लगाया और कांग्रेस की खस्ता हालात और में 2014 लोकसभा चुनाव में हार के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है।

गुलाम नबी
Share

कांग्रेस (Congress) पार्टी इन दिनों अपने नए अध्यक्ष की तलाश में है, लेकिन उससे पहले ही उसे एक बड़ा झटका मिला है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया। वह लंबे से समय से पार्टी ने नाराज बताए जा रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पांच पन्नों का इस्तीफा भेजा है। उन्होंने कहा कि पार्टी अब रिमोट कंट्रोल मोड में चल रही है।

आजाद ने कांग्रेस अध्यक्ष को भेजे पांच पेज के त्यागपत्र में कहा कि वह ‘भारी मन’ से यह कदम उठा रहे हैं। आजाद ने अपने पत्र में राहुल गांधी को जमकर कोसा है। उन्होंने इस खत में राहुल पर बचकाने व्यवहार का आरोप लगाया और कांग्रेस की ‘खस्ता हालात’ और में 2014 लोकसभा चुनाव में हार के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है।

सोनिया गांधी को लिखी गई 5 पेज की चिट्ठी में गुलाम नबी आजाद ने लिखा है, कि कांग्रेस को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से पहले ‘कांग्रेस जोड़ो यात्रा’ निकाली जानी चाहिए थी। गुलाम नबी आजाद ने इस्तीफा पत्र में लिखा, ”2019 के चुनाव के बाद से पार्टी में हालात खराब हुए हैं।

आजाद ने सोनिया गांधी को लिखे त्याग पत्र में लिखा, ‘पार्टी की कमजोरियों पर ध्यान दिलाने के लिए पत्र लिखने वाले 23 नेताओं को अपशब्द कहे गए, उन्हें अपमानित किया गया, नीचा दिखाया गया।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हालात अब ऐसी स्थिति पर पहुंच गए हैं, जहां से वापस नहीं आया जा सकता। बता दें गुलाम नवी कपिल सिब्बल के बाद जी 23 समूह के दूसरे बड़े नेता हैं जिन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है। 

बता दें कि कुछ दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने पार्टी की राज्य इकाई की संचालन समिति के अध्यक्ष पद से रविवार को इस्तीफा दे दिया था।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/big-news/rahul-gandhi-will-go-on-india-jodo-yatra-from-september-7-congress-leaders-will-join-many-states/