दिल्ली आ रहे हैं सीएम पुष्कर सिंह धामी, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को सफल बनाने की कोशिश

Global Investors Summit: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत से कार्य कर रहे हैं। अंतरर्राष्ट्रीय निवेशकों को राज्य में आमंत्रित करने के उद्देश्य से सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज दिल्ली आ रहे हैं। कार्यक्रम के तहत सीएम आज शाम उत्तराखंड सदन, नई दिल्ली पहुंचेंगे। जिसके बाद कल यानी बुधवार को दिल्ली में मेगा रोड शो होगा। जिसको लेकर पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए निवेशकों में काफी उत्साह है। सरकार का कहना है कि शुरूआत से ही करोड़ों रुपए के प्रस्ताव आ रहे हैं जिसका सरकार आंकलन कर रही है।
कुछ दिनों पहले ही लंदन से लौटे हैं धामी
बता दें, इस साल के अंत में उत्तराखंड में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट होना है। इसको लेकर सरकार निवेशकों को आमंत्रित कर रही है। कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए लंदन का दौरा किया था। जहां उन्होंने कई प्रमुख उद्योग से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान उन्होंने उत्तराखंड में निवेश को लेकर विस्तृत चर्चा की।
लंदन में किया एमओयू साइन
लंदन दौरे के दौरान, मुख्यमंत्री ने पोमा ग्रुप के साथ 2 हजार करोड़ रुपये का इन्वेस्टर एमओयू साइन किया। राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में उद्योग विभाग के सचिव विनय शंकर पांडेय ने एमओयू साइन किया। मुख्यमंत्री धामी ने सभी निवेशकों को इस साल दिसंबर में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए उत्तराखंड आने का न्योता भी दिया।
पर्यटन क्षेत्र में है अपार संभावनाएं
सीएम ने लंदन दौरे पर कहा कि भौगौलिक परिस्थितियों को देखते हुए देवभूमि राज्य उत्तराखंड में इको फ्रैंडली टूरिज्म के क्षेत्र में निवेश की अपार सम्भावनाएं हैं। पोमा ग्रुप दुनियाभर में रोपवे निर्माण के लिए अग्रणी स्थान रखता है। पोमा ग्रुप का उत्तराखंड में काम करने का बहुत पुराना अनुभव है। चमेाली जिले के औली रोपवे में पोमा ग्रुप तकनीकी सहयोग कर चुका है। इसके अलावा वर्तमान में पोमा रोपवे देहरादून-मसूरी रोपवे, एवं यमुनोत्री रोपवे परियोजना पर भी पोमा ग्रुप तकनीकी सहयोग प्रदान कर रही है। धामी ने कहा कि पोमा गुप हरिद्वार समेत कई अन्य धार्मिक और पर्यटक स्थलों में रोपवे के लिए तकनीकी मदद और निवेश की इच्छा जाहिर की है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली: जल बोर्ड की सूचना, 2 दिन नहीं आएगा पानी, जाने कौन एरिया रहेगा प्रभावित